फरीदाबाद, दिसम्बर 21 -- फरीदाबाद। सेक्टर-7 स्थित केएल मेहता दयानंद स्कूल में रविवार को जिला स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें ईपीएफओ के पूर्व अधिकारी रवि कालरा और समाजसेवी मनमोहन तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न आयु वर्गों के रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सोमवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट वरिष्ठ खिलाड़ियों को सक्रिय रखने के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का काम करते हैं। इस मौके पर कविता कौल और अनुरिशा ने अतिथियों को सम्मानित किया। फरीदाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव संजय सपरा ने ...