दुमका, सितम्बर 2 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला खेल कार्यालय दुमका द्वारा इंडोर स्टेडियम दुमका में 31 अगस्त एवं 1 सितंबर को बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय खेल दिवस की श्रृंखला का अंतिम कार्यक्रम रहा। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी तूफ़ान कुमार पोद्दार के नेतृत्व में जिला खेल कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सहायक समाहर्ता नाजिस अंसारी ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका होंसला बढ़ाया एवं हर दिन खेल को समय देने तथा शारीरिक गतिविधि से जुड़े रहने की अपील की। बैडमिंटन टूर्नामेंट के परिणाम अंडर 11 गर्ल्स सिंगल्स में रनर अन्वी कुमारी, विनर रुहानी पोद्दार, अंडर 11 बॉयज सिंगल्स में रनर आरव कुमार, विनर बिरेंद्र, अंडर 17 गर्ल्स सिंगल्स में रनर वार्तिका राज, वि...