गाज़ियाबाद, मार्च 12 -- गाजियाबाद, संवाददाता। गोवा में 16 से 23 मार्च तक आयोजित होने वाले 47वीं राष्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में जिले के 24 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में इन सभी खिलाड़ियों का चयन स्टेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। राष्ट्रीय मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे मेन ड्रॉ में खेलने का मौका मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...