कानपुर, जनवरी 24 -- रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स एकेडमी व कानपुर जिला बैडमिंटन संघ ने तीन दिवसीय रागेंद्र स्वरूप प्रथम कानपुर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया। शनिवार को दूसरे दिन बालक व बालिका एकल व युगल वर्ग में अंडर-13, 17 आयु वर्गों में मुकाबले खेले गए। इसमें अंडर-17 के बालक वर्ग के फाइनल मैच में कार्तिक शुक्ला ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया वहीं अंडर 13 बालिका वर्ग में शिनाया ने परचम लहराया। कल्याणपुर स्थित अकेडमी में प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सरवन कुमार सिंह यादव, क्रीड़ा सचिव डॉ. निमिषा सिंह कुशवाहा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रभाकर पांडे, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरभ तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...