हरिद्वार, जून 29 -- डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 23वीं डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशिप का समापन हो गया है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्पर्धा में हरिद्वार के 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंडर-17 महिला सिंगल वर्ग में अदिति चौहान ने पहला और स्नेहा धनगर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 में अंशिका ने पहला और छाया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ओपन महिला एकल वर्ग में आस्था बोरे पहले और ऋषिका अरोरा दूसरे स्थान पर रहीं। अंडर 17 महिला डबल वर्ग में मिशिका और छाया ने बाजी मारी। जबकि, ओपन महिला डबल वर्ग में प्रियांशी भंडारी और मुस्कान सैनी ने मेडल जीता। अंडर 17 मिक्स डबल में...