मधुबनी, जून 28 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में नगर भवन में एकलव्य राज्य आवासीय बालक- बालिका बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें बालक वर्ग में कुल 15 एवं बालिका वर्ग में कुल 5 प्रतिभागी शामिल हुए। ट्रायल के दौरान जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि इसमें सहरसा, बेगूसराय, दरभंगा ,मधुबनी, समस्तीपुर से प्रतिभागी शामिल हुए। चयन प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बिहार राज्य प्राधिकरण से अभिषेक कुमार( एकलव्य कोच), कुंदन यादव (एकलव्य कोच ) एवं सुभाष कुमार पंजियार (एकलव्य कोच) की प्रतिनियुक्ति की गई। इस चयन प्रतियोगिता में न्यूनतम 12 वर्ष से अधिकतम 14 वर्ष के प्रतिभागी भाग लिए हैं। प्रशिक्षुओं का चयन बैट्री टेस्ट एवं खेल के स्किल के आधार पर किया जा...