मेरठ, नवम्बर 18 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव सरूरपुर में रविवार रात पंचायत घर के सामने बैडमिंटन खेल रहा युवक ईंट लगने से घायल हो गया। इस दौरान पहुंची उसकी मां भी घायल हो गई जिसमें पीड़ित युवक की मां भी घायल हो गई। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। गांव सरूरपुर निवासी विशांत ने थाने में दर्ज कराये मुकदमे में बताया कि वह पंचायत घर के सामने बैडमिंटन खेल रहा था। इसी बीच गांव का ही राहुल पुत्र रामचंद्र वहां पहुंचा और विशांत को खेलने से मना करने लगा। विरोध करने पर राहुल भड़क उठा और गाली गलौज शुरू कर दी। शोर सुनकर विशांत की मां शारदा मौके पर पहुंच गईं। तभी राहुल की भाभी भी वहां आई। आरोप है कि गुस्से में राहुल ने पास रखी ईंट उठाकर विशांत पर फेंक दी, जिससे वह घायल हो गया...