मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- गांव जंधेड़ी के रहने वाले किसान कपिल देव के 17 वर्षीय पुत्र बैडमिंटन के खिलाड़ी वंश देव का बीडब्ल्यूएफ (बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन) विश्व जूनियर चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। यह सम्मान पाने वाले खिलाड़ी वंश देव जिले के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने सिर्फ अपने परिवार का ही नहीं, बल्कि पूरे मुजफ्फरनगर का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। गांव जंधेड़ी के रहने वाले किसान कपिल देव का 17 वर्षीय पुत्र बैडमिंटन का खिलाड़ी वंश देव दिल्ली के जीआर इंटर नेशनल स्कूल में पढ़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...