नैनीताल, अक्टूबर 1 -- गरमपानी। रातीघाट के शहीद संजय बिष्ट राइंका में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद अजय भट्ट ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। साथ ही खिलाड़ियों संग बैटमिंटन खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। सांसद अजय भट्ट ने खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया। कहा कि खेल केवल शरीर को स्वस्थ और मजबूत नहीं बनाते, बल्कि अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना का भी विकास करते हैं। कहा कि खिलाड़ियों को सम्मानित करना, उनके लिए गौरव की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...