मऊ, मई 22 -- मऊ। नगर क्षेत्र के बलिया मोड़ स्थित डा. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में पिछले सात साल से बैडमिंटन कोच नहीं है, जिसकी वजह से बैडमिंटन में खेल प्रतिभाएं निखर नहीं पा रही हैं। कोच तैनात करने के लिए विभाग ने कई बार शासन को पत्र लिखा गया। इसके बाद भी कोच की तैनाती नहीं की गई। दूसरी तरफ गर्मी के मौसम में स्कूलों हो रही छुट्टी पर बच्चों को खेल से जोड़ने के लिए तैयारियां की जा रही हैं, ताकि बच्चे मोबाइल और टीबी में व्यस्त रहने की बजाए खेल के क्षेत्र में कॅरियर बना सकें। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बाकायदा परिचय पत्र जारी किया जाता है। इसके बाद ही स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करने की अनुमति मिलती है। इसमें हाकी, बास्केटबाल, क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक...