अलीगढ़, जुलाई 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वार्ष्णेय पहल संगठन रजि.के द्वारा बैडमिंटन सीजन दो में वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल इंडोर स्टेडियम सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। सेमीफाइनल में 18-35 उम्र वर्ग में निर्भव वार्ष्णेय और सुमित गुप्ता लॉक जीतकर फाइनल जगह बनाई। 35 प्लस उम्र वर्ग में लोकेश वार्ष्णेय और कमल वार्ष्णेय ने फाइनल जगह बनाई। बैडमिंटन टूर्नामेंट में आठ खिलाडियों के बीच सेमीफाइनल मैच खेले गए। संगठन के चेयरमन अमित गुप्ता ने बताया कि भाग दौड़ की दुनिया में व्यापार से हटकर संगठन के द्वारा खेल के माध्यम से प्रयास करता है कि निरंतर खेल से स्वास्थ सही रहे व फिट रहे। इस पीबीएल के संयोजक अमित बालाजी, शोहित वार्ष्णेय, निर्भव, मुकुल द्वारा सभी मैच कराए गए। सेमीफाइनल में 18-35 उम्र वर्ग में निर्भव वार्ष्णेय और सुमित गुप्ता लॉक जीत...