चंदौली, जनवरी 22 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिला ओलंपिक खेल-2026 का आयोजन खेल विभाग की ओर से सनबीम स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित की जा रही है। बुधवार को प्रतियोगिता में ताइक्वांडो और बैडमिंटन की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के अलावा बाहरी खिलाड़ी भी प्रतिभगा कर रहे हैं। दूसरे दिन खिलाड़ियों ने ताइक्वांडों और बैमिंटन प्रतियोगिता में आना दमखम दिखाया। इसमें काफी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें सनबीम स्कूल, मुगलसराय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और कई पुरस्कार जीते। वहीं चंदौली ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव के सचिव शरद प्रताप राव ने बताया कि ताइक्वांडो प्रतियोगिता के सब जूनियर बालक वर्ग 18 से 21 किलोग्राम में आयुष कुमार गुप्ता स...