चाईबासा, जून 8 -- चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा बिरसा मुंडा इंन्डोर स्टेडियम, चाईबासा में विगत 20 मई 2025 को प्रारंभ हुई 18 दिवसीय समर कैंप का आज विधिवत समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आज के इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पारस राणा अभियान ए एस पी थे। समर कैंप में बैडमिंटन के कुशल प्रशिक्षकों चंद्रजीत झा, संजय हेंब्रम,सुशील पूर्ति, राजेश बारी, सुब्रत दास, बलराम मुंन्दुइया, मुकेश बारी के द्वारा 18 दिनों तक जिले के कुल 30 खिलाड़ियों जिनमें 10 बालिकाएँ एवं 20 बालक खिलाड़ियों को बैडमिंटन के गुर सिखाए गए । समर कैंप की समाप्ति पर खिलाड़ियों के बीच एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।बालकों को दो ग्रूप, ग्रूप ए और ग्रूप बी में विभाजित कर प्रतियोगिता कराया गया जिसमें ग्रूप ए बालक में मनीष हेम्ब्रम विजेता तथा अंशुल...