पीलीभीत, नवम्बर 15 -- ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बारनवादा में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न खेल जैसे कुर्सी दौड़ ,बोरी दौड़ ,मेंढक दौड़,कैरम, चैस, लूडो आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। विद्यालय के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी बुलाकर प्रतियोगिताएं कराई गई। बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में निशा एवं कपिल विजेता एवं शगुनजीत एवं विपिन उपविजेता रहे। बैडमिंटन युगल में अंतिमा-भूपदेई विजेता एवं निशा- साक्षी उपविजेता रही। बालक वर्ग में विपिन- सोनू विजेता एवं कपिल और हर्षित उप विजेता रहे। समस्त विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक एवं जिला स्काउट अध्यापक वीर सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कृण्ण कुम...