गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- गाजियाबाद, संवाददाता। स्पार्टा बैडमिंटन अकादमी में शनिवार को जिला बैडमिंटन चैंपियनिशप के अंडर-19 आयुवर्ग के मुकाबले हुए। इसमें बालिका एकल वर्ग में जिया चौधरी ने रिया चौधरी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। रिया चौधरी दूसरे और गार्गी तीसरे स्थान पर रहीं। बालिका युगल वर्ग में रागी और कीरत चौधरी पहले, रिया और राधिका दूसरे, अनुष्का और अद्विता तीसरे स्थान पर रहीं। बालक एकल वर्ग में जोशुआ पहले और देव चौधरी दूसरे स्थान पर रहे। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में रविवार को सीनियर वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे साथ ही अंडर-17 और अंडर-19 आयुवर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...