आरा, मार्च 20 -- -आरा क्लब में बिहार स्टेट जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आयोजन-महिला वर्ग में पटना की श्रीजा व पुरुष वर्ग का खिताब सक्षम वत्स ने जीता आरा, एक संवाददाता। आरा क्लब में बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित बिहार स्टेट जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का बुधवार को फाइनल मुकाबले खेले गये। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में अंडर-17 और अडर-19 एकल का खिताब पटना की श्रीजा ने कटिहार की वैभवी सिंह को 21-9 और 21-19 से हराकर अपने नाम किया। वहीं पुरुष वर्ग के अडर-17 और अडर-19 एकल का खिताब पटना के सक्षम वत्स ने मोतिहारी के रूद्र कश्यप को 2-1 के अंतर से हराकर अपने नाम किया। वहीं अंडर-17 के युगल मुकाबले में मुंगेर के पराग सिंह व रणवीर सिंह की जोड़ी ने रोहतास के अमन और मनीष की जोड़ी को 2-0 से हराया। वहीं अंडर-19 के युगल मुकाबले में समस्तीपुर ...