सहारनपुर, नवम्बर 6 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में गुरुवार को अंडर-11 वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले रोमांच और जोश से भरपूर रहे। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। सानवी, श्रेष्ठ, आभ्या-अन्वी और अर्णव-वेदांत ने विभिन्न मुकाबलों में खिताब जीते। प्रतियोगिता के समापन पर एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और Rs.1,00,000 की इनामी राशि वितरित की। गर्ल्स सिंगल्स में लखनऊ की सानवी कुमार ने अलीगढ़ की मेघा सिंह को 21-18, 22-24, 21-19 से हराकर खिताब जीता। बॉयज सिंगल्स में आगरा के श्रेष्ठ कुमार ने अपने ही शहर के ओनिस खंडेलवाल को 18-21, 25-23, 21-9 से मात दी। गर्ल्स डबल्स में आगरा की आभ्या दीक्षित और मेरठ की अन्वी प्रधान की जोड़ी ने लखनऊ की किमाया सिंह और ...