गोरखपुर, मई 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पीएसी मध्य जोन लखनऊ के तत्वावधान में पीएसी 26वीं वाहिनी गोरखपुर में आयोजित तीन दिवसीय 26वीं अंतर वाहिनी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन लीग और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। बैडमिंटन के टीम इवेंट में 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी और 35वीं वाहिनी लखनऊ ने फाइनल में प्रवेश किया। टेबल टेनिस के टीम इवेंट में 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा व 32वीं वाहिनी लखनऊ ने फाइनल में प्रवेश किया। बैडमिंटन टीम इवेंट के सेमीफाइनल में बाराबंकी ने 32वीं वाहिनी लखनऊ को पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया। पीएसी 35वीं वाहिनी लखनऊ ने सीतापुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बैटमिंटन ओपन युगल में विनय पांडेय-रोहित गोस्वामी की जोड़ी तथा राकेश सोनी-धीरेंद्र पांडेय की जोड़ी ने फाइनल में प्रवेश किया। टेबल टेनिस टीम इवेंट के सेमीफ...