मिर्जापुर, दिसम्बर 30 -- मिर्जापुर। नगर के बरौधा कचार स्थित विंध्य बैडमिंटन अकेडमी के तत्वावधान में आयोजित यूथ स्पोर्ट्स स्टेट बैडमिंटन चैपिंयनशिप के तहत मंगलवार को फाइनल खेला गया। बालक सिंगल्स के मैच में मिर्जापुर के उत्कर्ष सिन्हा ने प्रयागराज के अंकित कुमार पुष्कर को लगतार दो सेटों में 21-9,21-9 के अंतर से हरा कर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। वहीं सिंग्लस में ही जौनपुर के देवांश मौर्य ने मिर्जापुर के समर्थ प्रताप 15-8,15-4 और जौनपुर के शिवम यादव ने लखनऊ के वेदांश थापा को 21-15,21-10 के अंतर से शिकस्त देने में कामयाब रहे। इसी तरह बालिका वर्ग डबल्स मैच में उन्नति सिन्हा व उर्वशी की जोड़ी ने आराध्या व जान्हवी को 21-9,21-4 हरा कर चैंपियनशिप का खिताब जीतने में सफल रहीं। देर रात तक अन्य प्रतियोगिताएं खेली गई। जिनका परिणाम बाद में घोषित ...