मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने कटिहार में आयोजित बिहार हंड्रेड सीनियर राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता में सोमवार को दोहरी सफलता हासिल की। बैडमिंटन एकल स्पर्धा में अमृत राज ने पटना के सक्षम वत्स को सीधे मुकाबले में 21-19 व 21-15 से पराजित किया। वहीं युगल मुकाबले में अमृत राज व आर्यन की जोड़ी ने मो. तबरेज व आर्यन प्रताप की जोड़ी को सीधे मुकाबले में 21-18 व 21-16 से पराजित कर दोहरी सफलता अर्जित की। इससे पहले खेले गये क्वार्टर फाइनल में अमृत राज ने पटना के कार्तिक को 21-12 व 21-14 से हराया। सेमीफाइनल में अमृत राज ने तुषार कुमार सेतु को तीन सेटों में 21-10, 17-21 व 21- 26-24 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। युगल सेमीफाइनल में अमृत राज व आर्यन की जोड़ी ने आकाश ठाकुर व तुषार कुमार की जोड़ी को 21-18 व 21-12...