खगडि़या, जुलाई 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बिहार बैडमिंटन संघ के तात्वाधान में खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा इंडोर स्टेडियम में हंडे्रड बिहार द्वितीय जूनियर स्टेट रैकिंग बैडमिंटन टुर्नामेंट शुक्रवार को शुरू हुई। टूर्नामेंट का उद्घाटन डीएम सह जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार, एसपी राकेश कुमार, भू- अर्जन पदाधिकारी तेजनारायण सिंह, जिला खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार, बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जायसवाल, प्रशिक्षक सचिव नवीन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान हुए एकल मैच के रोमांचक मुकाबले में मुंगेर के अभिनव चंद्र ने रोहतास के अमन को 21-8, 13-21 व 22-20 से हराया। वहीं गया के इशान झा ने पटना के राजवीर सिंह को 16-21, 21-12 व 21-15 से पराजित किया। जबकि पटना के अक्षर अथर्व ने सहरसा के अनुज को सीधे सेटों में 21-5 व 21-5 से हर...