खगडि़या, जुलाई 29 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ द्वारा सोमवार को शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित हंड्रेड द्वितीय बिहार स्टेट जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल में रणवीर व वैष्णवी चैंपियन बने तो रणवीर पराग ने डबल्स के खिताब पर कब्जा जमाया। अंडर-19 बालक एकल वर्ग में पटना के रणवीर सिंह ने मुंगेर के पराग सिंह को रोमांचक मुकाबले में 21-11 व 21-18 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं अंडर-19 बालिका एकल वर्ग में कटिहार की टॉप सीड खिलाड़ी वैष्णवी ने कटिहार की ही सौम्या भारती को बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11-21, 22-20 व 21-14 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। जबकि अंडर-19 डबल्स वर्ग में पटना के रणवीर सिंह और मुंगेर के पराग सिंह की जोड़ी ने समस्तीपुर के रिशव राज और पटना के सक्...