खगडि़या, जुलाई 27 -- खगड़िया। नगर संवाददाता बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ द्वारा शहर के चित्रगुप्तनगर स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित हंड्रेड बिहार द्वितीय जूनियर स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के शनिवार को दूसरे दिन पटना के सक्षम वत्स ने मुंगेर के अभिनव चंद्र को 21-14 व 21-10 से हराया। वहीं मुजफ्फरपुर की काव्या कश्यप ने गया के ईशान झा को 21-24 व 22- से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। पटना के रणवीर सिंह ने अक्षर अथर्व को 21-08 व 21-13 से हराया। समस्तीपुर के रिशव राज ने बेगूसराय के केशव राज को 21-14 व 21-17 से पराजित किया। मुजफ्फरपुर के गगन गूंज ने सुपौल के नीतीश मंडल को 21-12, 19-21 व 21-05 से हराया। मुंगेर के पराग सिंह ने सहरसा के संपूर्ण को 21-18, 19-21 व 21-15 से पराजित किया। गया के अनिल कुमार ने पटना क...