शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- जीएफ कॉलेज में महाविद्यालय स्तरीय बैडमिंटन महिला ट्रायल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता के लिए कॉलेज की महिला बैडमिंटन टीम का चयन किया गया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा का परिचय दिया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खान ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं में खेलों के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कॉलेज का उद्देश्य छात्राओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर उन्हें बेहतर मंच उपलब्ध कराना है। एकल वर्ग में कुल 15 खिलाड़ी और युगल वर्ग में 8 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। महिला एकल वर्ग के फाइनल में निष्ठा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोमल को 21-09 और 21-12 से हराकर खिताब जीता। वहीं युगल वर्ग में निष्ठा और कोमल की जो...