खगडि़या, अगस्त 25 -- खगड़िया। नगर संवाददाता खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ द्वारा शहर के इंडोर स्टेडियम में जिला इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 के फाइनल मुकाबले में रविवार को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। अंडर-11 गर्ल्स सिंगल्स मुकाबले में डीएवी की अदिति ने होली गंगेज की अंतरा जलान को 11-8 से पराजित किया। वहीं अंडर-11 ब्वॉयज सिगल्स में केंद्रीय विद्यालय के नवनीत राज ने डीएवी के रेयांश को 15-9 से हराया। जबकि अंडर-11 बॉयज डबल्स में अंश वर्मा एवं केशव की जोड़ी ने डीएवी के भार्गव और रेयांश की जोड़ी को 11-4 से मात दी। जबकि अंडर-15 सिंगल्स में अदिति ने हुमारिया दाऊद को हराया। उज्ज्वल कुमार ने आर्यन को 11-4 से हराया। वहीं अंडर-15 डबल्स में उमंग और आनंद की जोड़ी ने उज्ज्वल और शुभ आनंद की जोड़ी को 15-6 से पराजित किया। अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स में शांभवी न...