बिजनौर, जुलाई 5 -- नहटौर। वीके इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस बैडमिंटन और इंटर हाउस टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शनिवार खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ एमडी शिल्पी कुमार अग्रवाल, ईडी प्रार्थना अग्रवाल, तथा प्रधानाचार्या प्रेरणा चौधरी ने टॉस कर किया। बैडमिंटन सिंगल में एरिया हाउस की छात्रा प्रज्ञा त्यागी, डबल बैडमिंटन प्रतियोगिता में यशी चौधरी व कनिष्का चौधरी विजेता रही। वहीं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के सिंगल प्रतियोगिता में टेरा हाउस के छात्र आगम जैन, डबल्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता में इग्निस हाउस के शिव अहलावत व दीप कुमार विजेता रहे। प्रधानाचार्या प्रेरणा चौधरी ने जीवन में खेलों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। प्रतियोगिताओं के संचालन में पीटीआई राकेश कुमार, देवेंद्र...