महाराजगंज, जनवरी 6 -- निचलौल/बहुआर, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल ब्लाक के ग्राम बैठवलिया स्थित मनरेगा मिनी स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन को लेकर सोमवार को भूमि पूजन किया गया और बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान युवाओं ने सैकड़ो की संख्या में बाइक रैली में शामिल होकर लोगों को जागरूक किया। हिन्दू सम्मेलन स्थल पर व्यास मुनि तिवारी द्वारा भूमि पूजन विधि विधान से किया गया। रैली में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौलिया, बैठवलिया, झुलनीपुर, बहुआर, कनमिसवा, भेडिहारी, बढया, डोमा के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी और वापस आकर मिनी स्टेडियम में समाप्त हो गई।इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक जितेंद्र पाल सिंह ने कहा कि हिंदू सम्मेलन समाज में संस्कार, समरसता और राष्ट्रभाव को सशक्त करने का माध्यम है। अधिक से अधिक लो...