गोपालगंज, फरवरी 16 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित कौशल विकास केन्द्र में शनिवार को प्रधान सहायकों के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने की। डीएम ने कहा कि वैसे प्रधान सहायक जो अबतक कैश बुक, लंबित पत्रों की क्रमवार रिपोर्ट, सेवान्त लाभ रिपोर्ट को स्मार पत्र निर्गत करने के बाद भी अबतक नहीं उपलब्ध कराए हैं। वे एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट जिला स्थापन शाखा को निश्चित रूप से उपलब्ध करा दें। अन्यथा संबंधित प्रधान सहायकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई होगी। साथ ही प्रत्येक माह में बैठक आयोजित होने के एक सप्ताह पूर्व सभी रिपोर्ट जिला स्थापना शाखा को निश्चित रूप से उपलब्ध करा देंगे। वहीं, बैठक में खनन विभाग गोपालगंज के प्रधान सहायक एवं जिला समादेष्टा कार्यालय के प्रधान सहायक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थ...