जहानाबाद, जून 13 -- हुलासगंज, निज संवाददाता थाना परिसर में पुलिस- पब्लिक संबंध को मजबूत करने के लिए बैठक बुलाई गई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई। जिसका उदेश्य मुख्य रूप से जनता के बीच पुलिस के प्रति सकारात्मक नजरिया विश्वास एवं उत्तरदायित्व को विकसित करना है। बैठक में काफी संख्या में थाना क्षेत्र के सम्मानित लोग शामिल हुए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधिकारियों को समुदाय के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों के साथ सुरक्षा चिंताओं और अन्य मुद्दों पर खुलकर बातचीत करने का अवसर मिलता है। जिससे अपराध एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखना आसान होता है। इस तरह के बैठक से पुलिस और समुदाय के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित होगा । बैठक के माध्यम स...