अमरोहा, जनवरी 10 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में बैठक ली। प्रभागीय वन अधिकारी, बीएसए, एआरएम रोडवेज, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, सीएमएस जिला अस्पताल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, ईओ पालिका हसनपुर के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ जारी करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही आईजीआरएस पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं करने वाले अफसरों पर नाराजगी जताते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। कहा कि शिकायत निस्तारण उचित एवं गुणवत्तापूर्ण हो। प्रत्येक शिकायतकर्ता से वार्ता की जाए। मौके पर शिकायतकर्ता से संपर्क कर फोटो पर भी जरूर लें। यदि शिकायतकर्ता संतुष्ट है तो उससे लिखित में हस्ताक्षर कराकर आख्या के साथ स...