मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- कुढ़नी। तुर्की प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख सुष्मिता कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति कि बैठक हुई। इसमें 37 मुखिया में से 35 मुखिया उपस्थित हुए। वहीं, 50 पंचायत समिति सदस्यों में से 47 समिति सदस्यों ने भाग लिया। प्रमुख ने कहा कि बैठक से पदाधिकारियों का नदारद रहना गंभीर मामला है। किनारू पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार सिंह ने प्रखंड से लेकर पंचायत कार्यालय पर संबंधित पदाधिकारी का मोबाइल नंबर लिखने की मांग की। पंचायत सरकार भवन निर्माण में सीओ अनिल कुमार संतोषी की अहम भूमिका निभाने पर संतोष व्यक्त किया। मुखिया अवधेश सहनी ने मनियारी पीएचसी में कार्यरत कर्मचारियों व डॉक्टरों की कार्यप्रणाली के खिलाफ क्षोभ जताया। उन्होंने पीएचसी में एंबुलेंस की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...