अल्मोड़ा, नवम्बर 7 -- लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ डीएम का सख्त रवैया जारी है। यही रवैया सीएम घोषणाओं की समीक्षा बैठक में भी देखने को मिला। डीएम ने बैठक से गायब एक अधिकारी को फोन से ही फटकार लगा दी। वहीं अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। डीएम ने सीएम की घोषणाओं के कार्यों की प्रगति के लिए समीक्षा बैठक बुलाई थी। बकायदा इसके लिए विभागीय अधिकारियों को मेल भी किया गया था। लेकिन बैठक में कई विभागों के अधिकारी गायब रहे। इससे डीएम को पारा चढ़ गया। उन्होंने नाराजगी जताते हुए एक विभाग के अधिकारी को फोन घुमा दिया। कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं करने के निर्देश दिए। नहीं तो सीधे निलंबन की चेतावनी दे डाली। इसके अलावा एक विभाग के अधिकारी अपूर्ण जानकारी के बैठक में पहुंचे हुए थे। डीएम ने उन्हें पहले जानकारी जुटाने और फिर बैठक में आ...