भागलपुर, अप्रैल 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आगामी 19 अप्रैल को राजभवन में होने वाली कुलपतियों की बैठक को लेकर गुरुवार को टीएमबीयू के कुलपति ने ऑनलाइन बैठक बुलाई थी। लेकिन इस बैठक में टीएमबीयू व इससे जुड़े जिम्मेदारों ने जुड़ना मुनासिब नहीं समझा। इससे नाराज कुलपति डॉ. जवाहर लाल ने ऑनलाइन बैठक में न जुड़ने वाले टीएमबीयू के सोशल साइंस के डीन डॉ. सीपी सिंह, क्रीड़ा सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल समेत विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, पीजी विभागों के अध्यक्ष समेत एक दर्जन से अधिक शिक्षकों के खिलाफ शोकॉज जारी करते हुए तत्काल स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। टीएमबीयू समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों से मांगी गई है एक्टीविटीज कैलेंडर 19 अप्रैल को राजभवन में आयोजित विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक को लेकर राजभवन ने टीएमबीयू से एक्टीविटीज कैलेंडर मांग...