रामपुर, सितम्बर 24 -- डीबीटी की बैठक में शामिल नहीं होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 18 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के एक माह के वेतन पर रोक लगाकर नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन दिन में स्पष्टीकरण न देने पर विभागीय कार्रवाई की भी चेतावनी जारी की है। बीएसए ने बच्चों के संबंध में डीबीटी की बैठक 23 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में आयोजित की थी। जिसमें तहसील बिलासपुर और चमरौआ के 18 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग नहीं किया। जिस पर बीएसए ने इन सभी प्रधानाध्यापकों के एक माह के वेतन पर रोक लगा दी है। बीएसए कल्पना देवी ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का समया दिया गया है। तीन दिन में संतोषजनक स्पष्टीकरण न देने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...