गौरीगंज, मई 15 -- शुकुल बाजार। संवाददाता गुरुवार को ब्लॉक सभागार में पूर्व निर्धारित बैठक के बावजूद जल निगम के नामित अधिकारी और ठेकेदार बैठक में नहीं पहुंचे। घंटों इंतजार के बाद नाराज होकर प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश मिश्रा के नेतृत्व में प्रधानों ने ब्लॉक परिसर में नारेबाजी की। जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन पर सवाल उठाए। सुबह से ही दर्जनों ग्राम प्रधान बैठक में भाग लेने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे थे, लेकिन दोपहर तक अधिशासी अभियंता सहित कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं आया। इससे नाराज होकर दर्जनों प्रधानों के साथ प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश ने ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। सतीश मिश्रा ने बताया कि ठेकेदार गांवों में सड़कें खोदकर अधूरे कार्य छोड़ गए हैं। कई जगह नलों में टोटियां नहीं लगीं, जिससे पानी व्यर्थ बह रहा है। गड्ढे भी नहीं भरे गए, जिससे ग्रामीण...