आरा, मार्च 20 -- -18 साल से अधिक लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का आदेश आरा, हमारे संवाददाता। जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची की समीक्षा बैठक से बिना सूचना के गायब 26 बीएलओ का वेतन भुगतान बंद कर दिया गया। साथ ही स्पष्टीकरण पूछा गया है। स्पष्टीकरण का जवाब बीडीओ की अनुशंसा के साथ देना है। एडीएम प्रमोद कुमार ने इसकी समीक्षा की। इस दौरान बड़हरा, कोईलवर एवं आरा सदर के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीएलओ के साथ समीक्षा की गई। इस दौरान बीएलओ को मृत एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं का नाम हटाने का आदेश दिया गया। साथ ही महिला लिंगानुपात को राज्य के औसत 916 तक लाने के लिए प्रत्येक बुधवार को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे...