मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में जारी स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की शुक्रवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। इसको लेकर हुई बैठक से गायब रहने पर कांटी सीएचसी के प्रभारी डॉ. सुमित संस्कार को हटाने का निर्देश डीएम ने दिया। आदेश के बाद सीएस डॉ. अजय कुमार ने डॉ. निर्भय कुमार को कांटी सीएचसी का नया प्रभारी नियुक्त किया। इस दौरान पीएचसी वार हर सूचकांक पर प्रदर्शन, स्टॉप डायरिया कैंपेन, टीवी मुक्त पंचायत अभियान सहित कई इंडेक्स की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। बताया गया कि डायरिया के प्रसार को कम करने तथा इससे होने वाले शिशु मृत्यु दर को शून्य पर लाने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय एवं सहभागिता से 14 सितंबर 2025 तक चलने वाले 'स्टॉप डायरिया कैंपेन 2025 का शुभारंभ किया गया है। अभि...