कुशीनगर, मई 8 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद के प्रभारी मंत्री व यूपी के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा संचालित योजनाओं, निर्माण कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। मंत्री ने बैठक से गायब बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। डीएम से कहा कि बिजली विभाग की अलग से समीक्षा किया करें। हर माह जनप्रतिनिधियों के साथ अफसरों की बैठक कर संयुक्त रूप से लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान करें। इससे पहले मंत्री के पहुंचने पर पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड ऑन ऑनर दिया गया। समीक्षा बैठक में उद्यान विभाग, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, मनरेगा, नग...