बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में हुई। बैठक में एडीएम निरंकार सिंह, डिप्टी आरएमओ राजीव कुलश्रेष्ठ सहित राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और विभिन्न राइस मिलों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। बैठक में बिना किसी सूचना के गायब रहे एआर कोआपरेटिव लोकेश त्रिपाठी व मण्डी सचिव इंद्र कुमार समेत कई केंद्र प्रभारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी धान खरीद केंद्रों पर की जा रही खरीद की विस्तार से समीक्षा की और कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि केंद्रों पर खरीदे गए धान का उठान किसी भी स्थिति में विलंबित न हो तथा इसे अनुबंधित राइस मिलों को तत्काल भेजा जाए, ...