मिर्जापुर, मार्च 7 -- मिर्जापुर,संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठक में अनुपस्थित नरायनपुर ब्लाक के 62 प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी की है। बीएसए की कार्रवाई से शिक्षकों में खलबली मच गई है। बीएसए ने बताया कि पिछले दिनों नरायनपुर के खंड शिक्षा अधिकारी जय कुमार यादव की अध्यक्षता में मार्च माह में कंपोजिट ग्रांट के धनराशि,स्कूल चलो अभियान में नामांन बढ़ाने आदि को लेकर बीआरसी पर समीक्षा बैठक आयोजित की थी। समीक्षा बैठक में ब्लाक के 62 प्रधानाध्यापक सूचना के बावजूद गायब रहे। जिससे शासन के कार्यों की अनुरूप समीक्षा कार्य नहीं हो पाया। प्रधानाध्यापकों के मनमानी से खफा बीईओ ने अनुपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए बीएसए से सिफारिश की थी। जिस पर बीएसए ने शुक्रवार क...