कौशाम्बी, फरवरी 24 -- आकांक्षी ब्लॉक के ग्रामसभाओं के नोडल अफसरों की बैठक में दो अधिकारी अनुपस्थित रहे। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोनों के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक प्रतिबंध लगाते हुए सप्ताह भर के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा 19 फरवरी को कलक्ट्रेट के उदयन सभागार में आकांक्षी ब्लॉक की ग्रामसभाओं में बतौर नोडल तैनात अधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक में राजेंद्र कुमार सहायक निबन्धक सहकारी समितियां व विपुल चंद्रा एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अनुपस्थित रहे। मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने दोनो का बैठक वाले दिन का वेतन अवरुद्ध करते हुए सप्ताह भर के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। हिदायत दिया कि निर्धारित समय पर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिलने पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। डीएम ...