बिहारशरीफ, अप्रैल 19 -- बैठक से अनुपस्थित रहने वाले एचएम से शोकॉज चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के प्लस टू श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय के एचएम से बीईओ ने जवाब तलब किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई होगी। बीईओ प्रमोद कुमार ने बताया कि दो दिन पहले विद्यालयों के एचएम की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें श्रीकृष्णा उच्च विद्यालय के एचएम उपस्थित नहीं हुए थे। इसी मामले में जवाब तलब किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...