संभल, मई 18 -- बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित बैठक में बीएसए के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने नाराजगी जताई। साथ ही बीएसए को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। शनिवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक हुई। इसमें 21 मई से परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप कराए जाने को लेकर चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि 21 मई से तीन सप्ताह तक आयोजित समर कैंप में बच्चों को प्रतिभाग कराया जाएगा। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी। इस दौरान बीएसए बैठक से गैर हाजिर रहीं थीं। हालांकि इसके अलावा बीईओ व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...