जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- अरवल, निज संवाददाता। जिला स्तरीय बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन का रूख सख्त है। बैठक से अनुपस्थित रहने पर जिला पदाधिकारी अभिलाष शर्मा ने कार्रवाई करते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण किया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जन संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता बैठक में नहीं आए थे जिसके कारण उन पर कार्रवाई करते हुए वेतन बंद किया गया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही फखरपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में रसोईया अनुपस्थित पायी गयी थी जिससे भी स्पष्टीकरण किया गया है। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि चार दिन के अंदर में कार्य में प्रगत...