सहरसा, जुलाई 22 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। स्थानीय विकास भवन में सोमवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, शिक्षा, भवन निर्माण, श्रम संसाधन, ग्रामीण कार्य, खनन, पथ प्रमंडल सहित अन्य विभागो की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक के दौरान कई विभागों पर विद्युत विपत्र के भुगतान में लापरवाही का मामला सामने आया। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं जिला शिक्षा कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों के यहां विद्युत विपत्र भुगतान हेतु लंबित है। सभी संबंधित कार्यालयों को अनिवार्य रूप से विद्युत विपत्र संबंधित लंबित भुगतान कार्य को 31 जुलाई 2025 तक निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है, निर्देश अनुपालन नहीं...