खगडि़या, अगस्त 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया प्रखंड बीस सूत्री की बैठक से अनुपस्थित एक दर्जन अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा। यह निर्णय सदर प्रखंड सभाकक्ष में आयोजित प्रखंडस्तरीय बीस सूत्री की बैठक में ली गई। बैठक की अध्यक्षता रामप्रकाश सिंह ने की। बैठक के दौरान प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी सहायक आशीष रंजन, मो तारीक मंजूर, पीएचईडी, ग्रामीण कार्य विभाग, उर्जा विभाग, भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, जल संसाधन विभाग, भवन प्रमंडल, विद्युत विभाग के ग्रामीण वन व टू, शहरी दक्षिण के जेई बैठक से अनुपस्थित थे। अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण सदस्यों ने आपत्ति दर्ज की। कहा कि बैठक में अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से योजनाओं पर चर्चा आखिर कैसे हो सकता है। क्योंकि...