शामली, दिसम्बर 7 -- गांव हसनपुर लुहारी में साधन सहकारी समिति पर रविवार को वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे एक वर्ष का लेखा जोखा समिति की ओर से पेश किया गया। बैठक मे एक साल बाद भी सहकारी बैक की भूमि पर बैक का बोर्ड ना लगाने पर नाराजगी जताई और जल्द बैक का बोर्ड लगाने की मांग की। गांव हसनपुर लुहारी में रविवार को बाईपास साधन सहकारी समिति कार्यालय पर समिती की वार्षिक निकाय की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक का संचालन बलवीर सिंह व अध्यक्षता नरेन्द्र द्वारा की गई । समिति के सचिव तरुण की ओर से समिति का वार्षिक लेखा जोखा पेश किया गया। बताया गया समिति को 37 लाख हज़ार का लाभ हुआ। सहकारी समिति द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया नैनो यूरिया के उपयोग की जानकारी दी। बैठक मे किसान बलवीर सिंह ने बताया किसानो ...