गिरडीह, नवम्बर 10 -- डुमरी, प्रतिनिधि। भारतीय जागृति मिशन की एक बैठक रविवार को जामतारा पंचायत सचिवालय सभागार में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता मिशन के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष महेंद्र साव ने की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि भारतीय जागृति मंच का दो दिवसीय प्रमंडलीय सम्मेलन 8 एवं 9 दिसंबर को झारखंड मैरेज हॉल विष्णुगढ़ में किया जाएगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों से सहयोग राशि लेने का निर्णय लिया गया। भारतीय जागृति मिशन के कार्यकताओं ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक एवं अन्य प्रबुद्ध लोग शामिल रहेंगे। बैठक में जागृति मिशन को मजबूत करने के लिए सभी से अपनी सक्रिय भूमिका की अपील की गई। मौके पर जिला प्रभारी अजय कुमार रजक, प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर महतो, उपाध्यक्ष केदार म...