सासाराम, अप्रैल 30 -- कोचस, हिन्दुस्तान टीम। कोचस पहुंचे राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पीके चौधरी का महात्मा गांधी परिसर में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि पटना स्थित बापू सभागार में 29 जून को राष्ट्रीय वैश्य प्रतिनिधि का विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें वैश्य की सभी 56 उपजातियों के प्रतिनिधियों का समागम होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार गुप्ता ने बैठक में कहा कि वर्तमान सरकार ने जातीय जनगणना में षडयंत्र के तहत वैश्य एकता को खंडित की है। सरकार की चाल को समाज के लोग समझ रहे हैं। किसी के झांसे में नहीं आएंगे। पटना प्रमंडल अध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह ने कहा कि अब वैश्य किसी खास दल की बनिहारी नहीं करेंगे। प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार मंटू ने अधिक से अधिक वाहनों के साथ पटना चलने की अपील की। बैठक की अध्यक्...