रांची, सितम्बर 16 -- सिल्ली,प्रतिनिधि। सिल्ली के सुलुमजुड़ी में मंगलवार आदिवासी कुड़मी समाज केंद्रीय समिति की बैठक की हुई। बैठक में कुड़मी जाति को आदिवासी की दर्जा देने के मांग को लेकर आगामी 20 सितंबर को आहुत रेल टेका कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई और आंदोलन की रणनीति बनाई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अजित प्रसाद महतो मुल संरक्षक आदिवासी कुड़मी समाज के मुल संरक्षक अजीत प्रसाद महतो, विशिष्ट अतिथि टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार, आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर महतो, जयपाल सिंह महतो, लक्ष्मी नारायण महतो, राजेश महतो, क्षेत्र मोहन महत,जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, उप प्रमुख आरती देवी, सबिता रानी, बबीता महतो, लक्ष्मण महतो, विकास महतो, महावीर महतो समेत समाज के सैकड़ों लोग शामिल ...